सीतापुर, जून 19 -- सीतापुर, संवाददाता। तालगांव कोतवाली इलाके मे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियो में पेड़ से लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली तालगांव इलाके के कन्नपुर गांव के उत्तर नीम के पेड़ मे गमछे के सहारे एक 24 वर्षीय युवक का शव लटक रहा था। तभी खेत गए ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की छानबीन के दौरान मृतक की पहचान रानू पुत्र बुधई 24 वर्ष निवासी नरोत्तमपुर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच के रूप मे हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटनास्थल पर कुछ मादक पदार्थ भी पड़ा था। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली प्...