लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- कस्बे में रामलीला मेले के साथ आयोजित हो रहे महारानी सुरथ कुमारी स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट का 102 वां आयोजन का उद्घघाटन विधान सभा निघासन के विधायक इंजीनियर शंशाक वर्मा ने फीता काटकर व फुटबॉल मे किक मारकर फूटबाल टूर्नामेन्ट का शुभारंभ किया। जिसमे एमकेएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल सिंगाही के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उद्घाटन मैच भेड़ोरा और बहराइच के बीच रविवार को खेला गया। जिसमे दोनों टीमो मे पहले हाफ मे कड़ी टक्कर देखने को मिली कोई भी टीम गोल नहीं कर पायी। वही दूसरे हाफ में बहराइच की टीम के खिलाड़ी सुनील आले ने पहला गोल चौथे मिनट और दूसरा गोल रवि ने सोलहवे मिनट में मार दिया और बहराइच की टीम ने 2-0 से भेड़ोरा को हरा दिया। इस मौके पर फूटबाल टूर्नामेंट के महामंत्री शिखर तिवारी, फुटबाल टूर्नामेंट के पूर्व महा...