बहराइच, जनवरी 19 -- बहराइच, संवाददाता। मोतीपुर थाने के एक गांव से दो जनवरी को किशोरी का अपहरण हो गया था। इससे पूर्व भी किशोरी का अपहरण होने पर कुछ सभ्रांत लोगों के दवाब पर किशोरी सौंप दी गई थी। पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद सहित चार के विरूद्ध अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। मोतीपुर थाने के एक गांव निवासनी 14 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया। पीड़ित पिता के अनुसार पूर्व में भी 11 दिसम्बर को किशोरी का अपहरण कर लिया था। काफी दवाब बनाए जाने पर 15 दिसम्बर को किशोरी को परिजनों को सौंप दिया था। पीड़ित की तहरीर पर अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...