बहराइच, अक्टूबर 5 -- तेजवापुर, संवाददाता। ग्राम पंचायत टेपरहा के मजरा निंदूरपुरवा गांव में इस गांव मातम पसरा हुआ है। गांव में अभी भी फोरेंसिक टीम व पुलिस टीम सघन जांच में जुटी हुई है। घटना में मारे गए ओमप्रकाश का 14 वर्षीय बड़ा बेटा सनी जो कक्षा आठ में गंभीरवा पीएम श्री विद्यालय में पढाई करता था। उसके माता पिता इस हादसे से उबर नहीं पा रहे। घर में अभी भी चूल्हा नहीं जल रहा। मां बिट्टा देवी की आंखों से गिर रहे आंसू रुक नहीं रहें हैं। यही हाल 12 वर्षीय सूरज की मां का भी है। दोनों मांओं का सपना पल भर में धाराशाई हो गई। मृतक सूरज और सनी की बहुत गहरी मित्रता भी थी। दोनों कही जाते थे तो एक साथ जाते थे। दशहरा मेला करने के लिए दोनों एक साथ मजदूरी के लिए गांव के विजय कुमार के यहां पांच दिनों से जा रहे थे। मगर उसने किशोरों को घर में बंद करके मौत के ...