बहराइच, दिसम्बर 26 -- बहराइच, संवाददाता। पति पत्नी के बीच पारावारिक विवाद चल रहा है। पत्नी मायके में रह रही है। युवक ने पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी भनक लगने पर पीड़िता ने पति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। जरवलरोड थाने के एक गांव निवासनी युवती का पति से पारावारिक विवाद चल रहा है। युवती मायके में रह रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने सोशल मीडिया पर उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया है। तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...