बहराइच, सितम्बर 27 -- बहराइच। रामगांव थाने के जब्दी गांव में विश्वारपुरवा में गुरूवार रात ड्रोन उड़ने व चोर के शोर पर लोग हलकान हो गए। गांव निवासी कनिक राम पुत्र छोटे लाल ने अफवाह फैलाने पर नाराजगी जताते हुए सिराज से पूछा कि शोर मचा अफवाह क्यों फैला रहे हो। जिस पर सिराज, सलमान, सरफुद्दीन, सलीम ने हमला कर कनिक राम को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया। घायल को थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को भेजा। पीड़ित की तहरीर पर चार को नामजद कर मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...