लखनऊ, जनवरी 23 -- बहराइच, संवाददाता । गिरवी रखे जेवर को लेकर उपजे विवाद में एक सर्राफा कारोबारी को दूसरे सर्राफ ने जमकर पिटाई की। घायल को कोतवाली लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है। देहात कोतवाली के बंजारी मोड़ निवासी पंकज सोनी (35) पुत्र मदन गोपाल सोनी की चौक के सराफा गली में दुकान है। पंकज ने किसी ग्राहक से कुछ जेवरात गिरवी पर रखा था। इस बीच रुपयों की जरूरत पड़ने पर दो माह पूर्व उसने दूसरे सराफ के पास वही जेवर गिरवी रख दिये। जेवरात के कम टंच के होने की बात पर राकेश रस्तोगी व उसके पुत्र अंकित ने पंकज सोनी की जमकर पिटाई की। इस घटनाक्रम को लेकर सराफा संघ की जिलाध्यक्ष सुमित खन्ना के प्रतिष्ठान पर बुधवार की देर देर शाम तक पंचायत होती रही। बात न बनने पर पंकज सोनी ने पिता व पुत्र के विरुद्ध नगर कोतवाली में मारने पीटने की धाराओं में केस ...