लखनऊ, दिसम्बर 12 -- कोतवाली में दोनों फर्मों के विरुद्ध दर्ज हुई एफआईआर बिना खरीद फरोख्त कागजों पर लेनदेन, धरातल पर नहीं मिली फर्में बहराइच, संवाददाता। आयकर विभाग के रैकी में दो फर्में दिए गए पते पर नही पाई गई। जो मोबाइल नम्बर दर्ज कराए गए वह भी कार्य नहीं कर रहे थे। करोड़ों की रकम हेरफेर मामले में देहात कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आयकर विभाग के सहायक कर आयुक्त संदीप कुमार सिंह ने देहात कोतवाली के हरियाली रिजार्ट, पेट्रोल पम्प के सामने स्थित श्री साई इंटरप्राइजेज के मालिक विनय कुमार गौर से पता चला कि इस नाम की न तो कोई फर्म है न ही पंजीकृत फोन ही काम कर रहा था। इसी प्रकार दूसरी जगह बंजारी मोड़ पर राकेश सिंह के नाम पंजीकृत फर्म भी अस्तित्व में नहीं मिली। न ही फर्म के नाम पंजीकृत फोन काम कर रहा था। लोगों ने इस फर्म व मालिक के होने स...