बहराइच, जुलाई 16 -- नानपारा । कोतवाली के नानपारा लखीमपुर हाईवे के लक्ष्मनपुर मटेही के पास सोमवार रात तेज रफ्तार टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। जिसके चलते कार सवार प्रमोद गुप्ता, हरिनारायण गुप्ता, प्रमोद सिंह, सतीश कुमार मौर्य घायल हो गए। कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना होते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की जानकारी पर कोतवाल रामाज्ञा सिंह, गुरगुट्टा पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस ने हरिश्चंद्र पुलिस बल के साथ पहुंचे। कार में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत से निकाला गया। घायलों को सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर घायलों प्रमोद सिंह, प्रमोद गुप्ता को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...