बहराइच, अप्रैल 14 -- रुपईडीहा। कई प्रयास हो चुके परंतु रुपईडीहा नगर पंचायत को अतिक्रमण से निजात नही मिल सकी। बार बार रुपईडीहा नगर पंचायत के ईओ रंग बहादुर सिंह ने एनाउंसमेंट कराया। यही नही एसडीएम व सीओ नानपारा सहित एसएचओ रुपईडीहा ददन सिंह ने सदलबल सिर्फ स्टेशन रोड का ही हल्का फुल्का अतिक्रमण हटाया। मुख्य अतिक्रमण इस मार्ग पर ठेलों की वजह से है। ठेलों पर क्रॉकरी, कॉस्मेटिक, जूते, चप्पल, रेडीमेड व फलों व सब्जियों के ठेले खड़े हो जाते हैं। जिससे पैदल चलना भी कठिन हो गया है। लोगो ने फड़ें किराए पर दे रखी हैं। यह भी अतिक्रमण का प्रमुख कारण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...