बहराइच, जुलाई 18 -- कैसरगंज। थाने के कन्हैयापुर गांव में गुरुवार की देर शाम बालेंद्र यादव (10) पुत्र हंसराज की रोटावेटर मे कटकर मौत हो गई। बालेंद्र यादव ट्रैक्टर पर बैठा था। खेत की रोटावेटर से जुताई हो रही थी। अचानक झटका लगने से बालेंद्र रोटावेटर में फंस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी जब परिजनों को हुई । तो हाहाकार मच गया। ग्रामीण उसे बचाने के लिए घटनास्थल की ओर भागे। इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...