मेरठ, दिसम्बर 4 -- सरधना। मंगलवार रात मोहल्ला किला खेवान में अपनी बहन से मिलने आए भाइयों पर ससुराल वालों ने जानलेवा हमला कर दिया। उनकी बेरहमी से पिटाई की। किसी तरह उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई गांव निवासी इरशाद पुत्र अलीमुद्दीन ने बताया कि उसकी बहन रिहाना की शादी सरधना के किला खेवान मोहल्ले में हुई है। आरोप है कि ससुराल वाले आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं। करीब तीन माह से वह अपने मायके में रह रही है। मंगलवार को वह सरधना दवाई लेने आई थी जिसके बाद वह अपने ससुराल पहुंच गई। जहां ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। रिहाना ने किसी तरह फोन करके परिजनों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही रात को इरशाद व साजिद बहन से मिलने पहुंच गए। आरोप है क...