गढ़वा, मार्च 3 -- गढ़वा। गढ़वा थानांतर्गत कोरवाडीह गांव निवासी श्याम किशोर चौधरी की पुत्री कविता कुमारी सोमवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में उसके परिवारवालों ने बताया कि घरेलू कामकाज को लेकर कविता कुमारी और उसकी बहन के बीच नोंकझोंक हुई थी। उसी गुस्से में आकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी जानकारी मिली। तब उसे आनन फानन में सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...