नोएडा, सितम्बर 11 -- नोएडा। मामूरा गांव निवासी महिला ने फेज-3 थाने में बेटी की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि वह सेक्टर-68 स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं। उनके पति बेंगलुरु में रहते हैं। वह आठ सितंबर को कंपनी में थीं। घर पर दो बेटियां अकेली थीं। दोनों बहनों में काम करने को लेकर झगड़ा हो गया। दोपहर तीन बजे नौ वर्षीय बेटी घर से कहीं चली गई। उसके बाद घर नहीं लौटी। नोएडा। सेक्टर-8 स्थित जेजे कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने फेज-1 थाने में एफआईआर दर्ज कराई। उनका कहना है कि उनकी 12 वर्षीय बेटी नौ सितंबर की दोपहर एक बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। बाद में पता चला कि पड़ोस में रहने वाला अजय नामक का युवक भी गायब है। वही उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों किशोरी को खोजकर परिजन के सुपुर्द किया ...