बरेली, फरवरी 18 -- शीशगढ़। गांव लैहसोई के अरशद अली रविवार को किराना की दुकान पर सामान लेने गए। वहां तीन लड़कों ने अरशद अली की दुकान के आगे खड़े होने पर आपत्ति व्यक्त की। अरशद ने सामान लेने की बात कहीं। उसी पर उत्तेजित होकर लड़कों ने अरशद अली को लात-घूसों से पीटा, वह घायल हो गए। शोर सुनकर उनकी ममेरी बहन नाजुल अरशद अली को बचाने पहुंची। आरोपियों ने बहन से भी मारपीट की। लोगों के जमा होने पर आरोपी गोली मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने अरशद अली की तहरीर पर आरोपी अब्बास पहाड़गंज रूद्रपुर, अजरुद्दीन, सतौरा खजुरिया रामपुर एवं हारून निवासी खेड़ा रूद्रपुर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...