अलीगढ़, अगस्त 8 -- अतरौली, संवाददाता। बहन भाई के पवित्र डोर से बंधे पर्व की शुरूआत हो गयी है। बाजार राखियों से सजे हुए हैं। घेबर की दुकानें भी सजी हुई है। इस बार बाजार में देशी घी के घेबर की भरमार है। वहीं रिफायंड से तैयार हुए घेबर के दाम भी पहले की अपेक्षा महंगे हैं। दिन रात बन रहे घेबर को लेकर व्यापारियों को काफी उम्मीदें हैं। नया बाजार से लेकर रामघाट रोड़ पर दुकानें सजी हुई है। राह चलते लोगों को आसानी से घेबर और राखियां मिल रही है। अवंतीबाई चौराहे से लेकर पशु पैठ चौराहे तक बाजार सजे हुए हैं। तो आस पास अन्य चौराहे मढ़ौली पिलखुनी आदि चौराहे पर घेबर की भरमार है। दिन रात बन रहे घेबर को लेकर की मांग तो आ रही है मगर खोवा नहीं मिलने से व्यापारियों में मायूसी है। महगाई के चलते घेबर की लागत पहले से अधिक कीमत पड़ रही है। दुकानदारों के लिए भी लाग...