हाथरस, अगस्त 10 -- हाथरस। अवसर रक्षाबंधन का, बहनों ने जमकर भाइयों पर प्यार लुटाया। उनकी कलाई पर स्नेह की डोर बांधते हुए दीर्घायु की कामना कर मिठाई खिलाई। शनिवार को रक्षाबंधन भद्रामुक्त होने के कारण दिनभर घरों में रौनक छाई रही। सुबह से राखी बांधने का सिलसिला घरों में शुरू हो गया। बहनें भाइयों की सूनी कलाई पर रक्षासूत्र बांधने की लिए खासी उत्साहित रहीं। भाई बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व जनपदभर में धूमधाम से मनाया गया। शनिवार को जगह जगह रक्षाबंधन का उल्लास दिखाई पड़ा। मिठाई और राखी की दुकानों पर सुबह से ही बहनों की भीड़ लगी थी। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा की काली छाया नहीं रही जिसके कारण सुबह से राखी बांधने का सिलसिला घरों में शुरू हो गया। छोटे या बड़े या सभी भाइयों को बहनों से रेशम की डोर बांधी। रक्षाबंधन के दिन घरों में सुबह से ही घरों ...