औरैया, जून 24 -- रुरुगंज, संवाददाता। 21 जून की शाम बहन की ससुराल गए भाई के साथ बहन के देवर ने मारपीट की। जिसमें युवक के गंभीर चोट आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिधूना कोतवाली के गांव बीराउसर निवासी जबर सिंह के पुत्र गौरव कुमार ने कुदरकोट थाना में पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते 21 जून की शाम वह बहन राखी की ससुराल कुदरकोट क्षेत्र के गांव नगला गुदे आया था तभी बहन के देवर रवि ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध किया तो धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिजसे उसे गंभीर चोट आई। बताया कि रवि द्वारा उसे दोबारा बहन की ससुराल आने पर जान से मारने की धमकी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को उपचार के लिए भेजा। तहरीर मिलने पर पुलिस ने रवि के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष नीर...