बिहारशरीफ, मई 4 -- बिन्द। थाना क्षेत्र के एक गांव में चचेरी बहन के बेटे के साथ एक युवती के फरार होने का मामला सामने आया है। उसकी शादी 11 मई को होनी थी। परिजनों ने बताया कि युवती के माता-पिता दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं। रिश्तेदार होने के कारण युवक उसके घर आता था। प्रेम-प्रसंग की भनक लगते ही परिजन ने युवती की शादी तय कर दी। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...