अलीगढ़, अगस्त 17 -- बहन के घर से लाखों रुपये उड़ाए पिसावा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव शाहपुर में एक किसान के घर से नगदी चोरी हो गई, जिस पर किसान ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस, फॉरेंसिक टीम व सीओ खैर पहुंच गए और दो घंटे में चोरी का खुलासा कर आरोपी को हिरासत में लेते हुए रुपए बरामद कर लिए गए हैं। रंजन पुत्र सरदार सिंह ने थानाध्यक्ष उदयभान सिंह को फोन पर सूचना दी कि पीड़ित के घर के कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर चार लाख 39 हजार 650 रुपये चोरी कर लिए गए हैं। रुपए गुलाबी रंग के बैग में रखे थे। थानाध्यक्ष ने मय टीम मौके पर पहुंच मौका मुआयना करने के बाद सीओ खैर वरुण कुमार को घटना की जानकारी दी तथा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल कराई गई। पुलिस द्वारा परिवार के सदस्यों से अलग-अलग बातचीत की गई तो पीड़ित के बेटे अंकित ने बताया कि दोनों ...