फिरोजाबाद, मई 7 -- एक युवती अपना आनलाइन बिजिनेस करने के लिए अपनी बहन के पास नोएडा चली गई। काम सही चल रहा था लेकिन एक दिन उसकी बहन काम से बाजार गई तो जीजा ने उसकी अस्मत पर हाथ डाल दिया। उसके अश्लील फोटो और वीडियो बन लिए। अब जीजा द्वारा युवती के गांव लौटने पर ब्लैकमेल किया जा रहा है। उसको वीडियो और फोटो भेजे जा रहे हैं। युवती ने थाना मटसेना में गई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बाद में एसएसपी के आदेश पर आरोपी पर मुकदमा हुआ। युवती ने मुकदमा दर्ज कर बताया कि वह अपनी बहन के घर नोएडा गई थी। वहां रहकर आनलाइन कार्य कर रही थी। दवाइयों को घर पर रहकर ही सेल करती थी। एक दिन उसकी बहन जरूरी काम से बाहर गई थी उसी दिन जीजा ने गलत इरादे से उसको पकड़ लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। इसके विरोध पर आरोपी चला गया। युवती नोएडा से अपने गांव में आ गई उसके ब...