हल्द्वानी, जून 4 -- हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी लापता हो गई। परिजनों के मुताबिक वह तीन जून को बहन के घर गोरापड़ाव हाथीखाल जाने के लिए निकली थी, लेकिन न तो वह बहन के घर पहुंची और न ही वापस अपने घर लौटी। परिजनों ने देर रात तक रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर पूछताछ की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि 16 वर्षीय तीनपानी निवासी नाबालिग के पिता की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। पुलिस ने नाबालिग को शीघ्र बरामद करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...