औरैया, दिसम्बर 7 -- कोतवाली क्षेत्र में बीए की एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पिता का आरोप है कि उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाया गया है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी पुत्री बीए की छात्रा है। वह बुधवार शाम अपनी बड़ी बहन के घर जाने की बात कहकर निकली थी। देर शाम जब बड़ी बहन को फोन कर पूछा गया कि लड़की पहुंची या नहीं, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के स्थानों पर काफी खोजबीन की, लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला। तहरीर के अनुसार, जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी आशीष कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी पढीन दरवाजा औरैया तथा उसका साथी लकी जो पास में ही रहता है, छात्रा को बहला-फुसलाकर ले गए हैं। आरोप है कि आशीष के परि...