फिरोजाबाद, दिसम्बर 5 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव असुआ में अपनी बहन के घर आए युवक ने दूसरी मंजिल के कमरे में पंखे में फंदा लगाकर झूल गया। जिससे युवक की मौत हो गई। साबिद 19 पुत्र इशफाक निवासी परसुआ थाना जसवंत नगर इटावा अपने जीजा गुलशन के घर पर पर दो दिन पूर्व आया था। शुक्रवार की सुबह जब युवक की बहन ने दूसरी मंजिल पर खिड़की से झांक कर देखा तो युवक दुपट्टे का फंदे पर पंखे पर झूल रहा था। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...