बांदा, मई 3 -- बांदा। संवाददाता बहन की मंडप रस्म से पहले भाई की जान चली गई। बाइक से चक्की आटा उठाने जाते समय तेज रफ्तार मौरंग लोड ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो कोहराम मच गया। कमासिन थानाक्षेत्र के इटरा बढ़ौली गांव निवासी 30 वर्षीय चुन्नू वर्मा शुक्रवार रात चक्की से आटा उठाने जा रहा था। लमियारी गांव के पास सामने से आए मौरंग लोड ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरा। ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। इससे मौके पर मौत हो गई। मार्ग से गुजरे ग्रामीणों ने चुन्नू की लाश को पहचान लिया। जानकारी घरवालों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पिता ने बताया कि चुन्नू गुजरात में मजदूरी करता था। 28 अप्रैल को गांव आया था। 30 अप्र...