एटा, फरवरी 28 -- गुरूवार रात को दो बाइक आपस में भिड़ गईं, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। एक मृतक की बहन की शनिवार को बरात आनी है। शादी में शामिल होने आ रहे ममेरे भाई को बुलाने गया था। दुल्हन के भाई की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। दूसरे बाइक सवार उर्स में कव्वाली सुनकर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना सकरौली के गांव धर्मपुर निवासी शिवा (19) पुत्र शिवपाल की बड़ी बहन श्वेता की शादी है। शनिवार को अलीगढ़ से बरात आनी थी। गुरूवार रात को शिवा का ममेरा भाई राहुल निवासी लखना इटावा से रिजावली पहुंचा था। शिवा बाइक लेकर ममेरे भाई को लेकर लौट रहा था। दूसरी तरफ फिरोजाबाद थाना रसूलपुर के गांव नैनी चौराहा निवासी अरबाज अली (22) पुत्र गफ्फार अली चचेरे भई फैजान के साथ जलेसर में चल रहे उर्स में शा...