प्रयागराज, अगस्त 18 -- प्रयागराज, संवाददाता। बड़ी बहन की डांट से क्षुब्ध होकर एक छात्रा ने सिंदूर निगल लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन बचाया नहीं जा सका। घटना घूरपुर क्षेत्र की है। दौना घूरपुर निवासी अमर बहादुर की 18 वर्षीय बेटी प्रीति गौहनिया के एक कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी। भाई कमलेश ने बताया कि 15 अगस्त को बड़ी बहन सुमन ने कुछ शिकायत मिलने पर प्रीती को डांटा था। उस समय तो उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन रात में जब घर के लोग सो गए तो प्रीति ने सिंदूर निगल लिया। देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई और उल्टी होने लगी। घरवाले उसे पास के ही एक डॉक्टर के पास ले गए लेकिन वहां आराम न मिलने पर करमा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। तबीयत में सुधार न होने पर अगले दिन उसे एसआरएन अस्पताल भेज दिया गया, जहां ...