मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- बहन का तलाक करवाकर लौटने के दौरान उस पर कार चढ़ा दी, जिससे उसको चोटें आई हैं। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिला संभल के थाना असमोली के गांव गुमसानी निवासी सरफराज पुत्र जरीफ हुसैन ने मुकदमा दर्ज कराया कि 29 अप्रैल को 5:55 बजे वह अपनी बहन का तलाक कराकर लौट रहा था। विपक्षी शाने आलम पुत्र इंतजार, गुल्लू पुत्र इंतजार ग्राम दबका जिला रामपुर भी आ रहे थे। अमरपुरकाशी गत्ता फैक्टरी के पास पहुंचने पर उन्होंने कार रोक ली, जब अपनी कार से उतरकर पूछने के लिए वहां गए कि रास्ते में कार क्यों रोकी है तो उन्होंने कार चलाकर पैर पर चढ़ा दी, जिससे उसके पैर में गंभीर चोटें आई, बाद में वह कार लेकर भाग गए। तहरीर के बाद पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...