बरेली, अगस्त 5 -- बहनोई पर जानलेवा हमले के मामले में वांछित एक आरोपी को इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर बहनोई को लोहे की रॉड से पीटकर दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया था और जिंदा दफन करने की कोशिश की थी। शाही के गांव अक्सौरा दुनका निवासी राजीव इज्जतनगर के नगरिया परीक्षित में किराये पर रहकर निजी अस्पताल में नौकरी करते हैं। 21 जुलाई की रात पत्नी साधना से शक को लेकर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर राजीव ने साधना को एक थप्पड़ मार दिया। इस पर साधना ने मायके फोन कर दिया। रात करीब साढ़े 11 बजे साधना के भाई-भतीजे कमरे पर पहुंचे और लात-घूंसों व लोहे की रॉड से पीटकर राजीव के दोनों पैर और एक हाथ तोड़ दिया। फिर उसे कार में डालकर जिंदा दफन करने की कोशिश की। इस मामले में राजीव के पिता नेतराम ने थाना इज्जतनगर में 2...