अलीगढ़, अगस्त 6 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ में मंगलवार की रात को एक बहनोई ने अपने साले की चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना 5,000 रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। बीच-बचाव करने आए साले के दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी बंटू के खिलाफ हत्या और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया है। हरदुआगंज थाना क्षेत्र के नगला कोठी निवासी विनीत कुमार (30) ने दो दिन पहले अपने बहनोई मानवेंद्र उर्फ बंटू से 5,000 रुपये उधार लिए थे। मंगलवार को बंटू अपने ससुराल नगला कोठी आया, जहाँ दोनों ने साथ में शराब पी। इसी दौरान उनमें किसी बात पर झगड़ा हो गया। इसके बाद बंटू अपने घर लौट आया और अपनी प...