दरभंगा, अप्रैल 27 -- जाले। जोगियारा गांव में ड्योढ़ी तालाब के पास प्रमोद सिंह के बगीचे में मिले शव की पहचान होने के बाद मृतक के हत्यारे का भी लगभग खुलासा हो गया है। विकास का हत्यारा और कोई नहीं, बल्कि उसका छोटा बहनोई है, जिसका घर वारदात स्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित है। इस हत्याकांड मामले में सीतामढ़ी टाउन थानाक्षेत्र के वार्ड संख्या दो नयाटोल कउआही पोखर निवासी स्व. दिलीप मंडल की पत्नी सोनी देवी की ओर से स्थानीय थाना में हत्या से संबंधित एक एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एफआईआर में उसने अपने छोटे दामाद हरिचंदन राम को हत्या का आरोपी बनाया है। इसके अलावे 2-3 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। हरिचंदन राम जोगियारा गांव निवासी स्व. लखन राम का पुत्र है, जिसका घर जहां विकास की गला रेतकर नृशंस हत्या की गई थी, वहां से लगभग 100 किलोमीटर क...