कौशाम्बी, जुलाई 4 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के टेंगाई गांव ससुराल गए एक युवक की उसके सालों ने जमकर पिटाई की। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महेवाघाट थाना क्षेत्र के सरसवां (कठारे) निवासी अरविंद पुत्र सुरेश चंद्र त्रिपाठी ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी ससुराल टेंगाई में है। पीड़ित की मानें तो दो जुलाई को वह किसी काम से ससुराल गया था। वहां ससुराल वाले गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। कपड़े फाड़ डाले और अर्ध नग्न हालत में घर से भगा दिया। परेशान पीड़ित ने थाने जाकर पुलिस को तहरीर दिया। इस संबंध में कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...