कानपुर, दिसम्बर 20 -- कानपुर, संवाददाता। काकादेव में आरोपितों ने दो बहनों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। नवीननगर कच्ची मडैया निवासी किस्मतुन के अनुसार, 14 दिसंबर को उनकी बेटियां पायल और सकिना घर पर मौजूद थी। इस दौरान इलाके में रहने वाले तालिब, गुल्लू, आसू, असद और दिलशाद ने घर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर इलाकाई लोगों को भीड़ एकत्रित होने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। काकादेव थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...