रामपुर, अगस्त 10 -- भाई-बहनों के पर्व रक्षाबंधन पर सुबह से ही घरों ने राखियां बांधने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने भी बहनों से राखियां बंधवाईं। उन्होंने कहा कि बहनों ने रक्षाबंधन पर सामाजिक एकता, आपसी सद्भाव और भाईचारे की एक शानदार मिसाल पेश की है। इस पवित्र धागे ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि त्यौहार दिलों को जोड़ने का माध्यम होते हैं तोड़ने का नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...