बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- बहनों ने भाई की कलायी पर बांधी राखी फोटो : अस्थावां राखी : अस्थावां के बेनार परिवर्तन द स्कूल में शुक्रवार को रक्षा बंधन कार्यक्रम में शामिल छात्र। अस्थावां, निज संवाददाता। छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उन्हें उपहार भेंट किए। बहनें रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर थाल में राखी, तिलक एवं मिठाई लेकर भाईयों की कलाई पर प्रेमपूर्वक राखी बांधी। राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाकर इस आत्मीय रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाया। बेनार परिवर्तन द स्कूल के निदेशक दीपक कुमार ने कहा हमारे समाज में कई रिश्ते होते हैं। लेकिन, भाई-बहन का रिश्ता सबसे अनमोल होता है। यह त्योहार सिर्फ रक्षा का नहीं, विश्वास, प्रेम और दायित्व का प्रतीक है। प्राचा...