समस्तीपुर, अगस्त 10 -- रोसड़ा। प्रेम और स्नेह का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने भी रक्षा का वचन दिया और उपहार देकर उनकी खुशियों में शरीक हुए। पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहने के कारण सुबह से ही बहनों के द्वारा भाईयों की कलाई पर रक्षा की डोर बांधी जाने लगी। राखी को लेकर भाई के बहन घर पहुंचने व बहनों का भाई के घर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा । इसको लेकर सड़कों पर भी वाहनों की आवजाही अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक देखी गयी। इसको लेकर शहर में रुक-रुक कर जाम की समस्या भी बनी रही। इधर, रक्षाबंधन पर बहनों ने राखी की थाली सजाईं। उसमें रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक, मिठाई और राखी रखी। फिर भाई को तिलक लगाकर राखी बांधी। भाई की आरती उतारकर मिठाई खिला...