कानपुर, अक्टूबर 23 -- कानपुर देहात, संवाददता। जिले में गुरूवार को यम द्वितीया का पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह ही घरों में इस पर्व की धूम शुरू हो गई थी। बड़ों के साथ नन्हे भइया-बहनों ने भी परंपरा को बखूबी निभाया। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की। वहीं भाइयों ने उन्हे उपहार भेंट किए । भइया दूज का पर्व भाई-बहन के अगाध प्रेम का प्रतीक है। दीपावली के बाद यम द्वितीया के मौके पर गुरूवार को सुबह से ही बहनों ने भाइयों को रोचना करने की तैयारी शुरू कर दी। घरों में रंगोली सजाई गई साथ ही पकवान भी बनाए गए। इसके बाद बहनों ने रोली, चावल व मिठाई से सजी थाल लेकर भाइयों के माथे पर मंगल तिलक कर मुंह मीठा कराने के साथ उनकी लंबी उम्र की कामना की।जबकि भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट कर उनकी रक्षा का वचन दिया। इसके अलावा...