नोएडा, अगस्त 7 -- नोएडा, संवाददाता। रक्षाबंधन का पर्व कल ( शनिवार ) को बनाया जाएगा। इसको लेकर बाजार में राखियों की खरीदारी शुरू हो गई है। इस बार बाजार में भगवान शिव, श्रीराम की चरण पादुका और धनुष के संग सजी राखी आई है। खास बात यह है कि उसकी पैकिंग में अयोध्या के श्रीराम मंदिर को भी चित्रित किया गया है। वहीं विशेष रुद्राक्ष और तुलसी के मोती की राखी भी बहनों की पसंद बनी हुई है। रक्षाबंधन को लेकर गुरुवार को बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। इसमें महिलाओं ने अपने भाइयों के लिए राखी के साथ-साथ उपहार भी खरीदे। बाजार में दस रुपये से शुरू होकर दो हजार रुपये तक की राखियां बाजार में हैं। वहीं, सर्राफा बाजार में सोने और चांदी को टच देते हुए राखियां तैयार की गई हैं। नोएडा ज्वैलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि चांदी की राखियों की लगभग 20 से अधि...