मुरादाबाद, अगस्त 9 -- मुरादाबाद। रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। तड़के से ही बहनों ने भाइयों के रक्षा सूत्र बांधने के लिए जाना शुरू कर दिया। अति शुभ मुहूर्त और सावन पूर्णिमा का समय दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक ही था। इसीलिए बहनों ने इस समय से पहले ही भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनसे जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लिया। हालांकि जो बहनें इससे पहले राखी नहीं बांध सकी उन्होंने उदया तिथि मानकर शाम तक रक्षाबंधन का पर्व मनाया। शनिवार को रक्षाबंधन की खास बात यह रही कि इस पर भद्रा का साया नहीं रहा। साथ ही कई शुभ संयोग भी बनते रहे। इसलिए बहनों ने भी सुबह से ही भाइयों के घर जाकर राखी बांधना शुरू कर दिया। जो बहनें भाइयों के साथ ही रहती हैं उन्होंने भी सुबह से ही भाइयों की कलाई पर राखी सजाना शुरू कर दिया। राखी बांधी उन्हें मिठाई खिलाई और उनकी दीर...