बदायूं, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एकल विद्यालय की लगभग 50 आचार्या बहनों व छात्राओं ने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वी.पी. सिंह, उपनिरीक्षक रामेश्वर सिंह, सुखेन्द्र पाल सिंह सहित समस्त पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी। कार्यक्रम में एकल विद्यालय अभियान के संभाग गतिविधि प्रमुख अजय सिंह सोलंकी, अंचल गतिविधि प्रमुख प्रशांत कुमार और संघ प्रमुख प्रदीप सैनी की उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ। समाजसेवी यशवीर सिंह गौतम ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार है। थाना प्रभारी ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप दान दिया और सूक्ष्म जलपान ग्रहण कराया। अनमोल गुप्ता, राम शर्मा, जवाहर लाल उपाध्याय, सलीम कोटेदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...