बागपत, अगस्त 9 -- भाई बहनों के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन के मौक़े पर समाजसेवी डॉक्टर संजीव आर्य द्वारा एक अनूठी पहल की गई । गाँव लुहारी से बड़ौत आने जाने के लिए कोई बस सेवा नहीं है l डॉक्टर संजीव आर्य ने रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में बहनों को अपने भाईयों तक पहुँचने के लिए गाँव लुहारी से बड़ौत तक आने जाने के लिए ई रिक्शा का प्रबंध किया है। गाँव से बड़ौत तक आने जाने के लिए 25 ई रिक्शा छोड़ी गई, जिसमें बहनों का आना जाना फ्री रहेगा। डॉक्टर संजीव आर्य कि इस पहल को सराहा जा रहा है। इस मौके पर अजीत कुमार एडवोकेट, भीम सिंह, सुधीर सिंह, कुलतार सिंह, सेवा राम दांगी, हरबीर सिंह, सुभाष जोशिया, मनोज कुमार मोनू कुमार दागी, सहदेव सिंह, विनोद कुमार झब्बा मुख्य रूप से थे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...