किशनगंज, अगस्त 10 -- किशनगंज। एक संवाददाता शनिवार को किशनगंज जिले में भाई और बहन के बीच अटूट विश्वास, प्यार व आस्था का महापर्व रक्षा बंधन काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने विधि-विधान के साथ अपने-अपने भाई की कलाई में राखी बांध कर उनके सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं भाईयों ने भी अपनी-अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हुए उन्हें कई प्रकार के गिफ्ट भेंट किये। बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाया तथा रक्षासूत्र बांध कर मंगलकामना की। भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किये। पर्व को लेकर शनिवार की अहले सुबह से मिठाई व गिफ्ट की दुकान में देर शाम तक खरीददारों की भीड़ लगी रही। कोचाधामन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रक्षाबंधन बिशनपुर से नि.सं के अनुसार भाई-बहन के प्रेम व स्नेह का पर्व रक्षाबंधन शनिवार को कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों ...