वाराणसी, जनवरी 30 -- वाराणसी। बरेली के सिविल लाइन बिहारीपुर निवासी सर्राफ दीपक रस्तोगी ने वाराणसी के कोतवाली क्षेत्र निवासी अपनी बहन और भांजे पर 32 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए गुरुवार को तहरीर दी। कोतवाली थाने में तहरीर देकर बताया कि 2018 और 2019 के बीच व्यापार के लिए रुपये मांगे थे। अब पैसे नहीं लौटा रहे हैं। जब भी पैसा मांगते हैं, टाल-मटोल करते हैं। आरोप लगाया कि अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...