संभल, अगस्त 19 -- समाज सेवा और मानवीय सहयोग का अनूठा उदाहरण देते हुए जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन 5 के तत्वावधान में मंगलवार को सीएचसी में टीबी (क्षय रोग) से पीड़ित 60 मरीजों को पोषण किट्स वितरित की गईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने की। सीएमओ ने कहा कि पोषण किट्स का वितरण केवल सहयोग ही नहीं बल्कि मरीजों के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। सही आहार और दवाओं के नियमित सेवन से मरीज जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। वहीं डीटीओ डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि यह पहल मरीजों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों में सुधार लाने वाली है। संचालन करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. उमेश अग्रवाल ने कहा कि टीबी माइक्रो बैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक जीवाणु से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है, इसलिए मरीजों से सीधे संपर्...