बरेली, मई 13 -- बहगुल नदी में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। सोमवार की सुबह खिलचीपुर गांव के पास से गुजर रही बहगुल नदी में लोगों ने एक युवक का शव उतराता देखा। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल राहुल सिंह ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने आस पड़ोस के गांवों के लोगों को मौके पर बुलाकर उनसे शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक ने सफेद बनियान और कत्थई रंग का अंडरवियर पहन रखा था। उसकी उम्र 30 वर्ष के करीब बताई जा रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया। कोतवाल राहुल सिंह ने बताया क...