मैनपुरी, मई 1 -- ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत कस्बा स्थित एसएसडी एजुकेशनल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने भाग लिया। कार्यक्रम में उन्होंने छात्राओं व महिलाओं को उनके अधिकार बताए। इसके अलावा उन्होंने महिला अपराध, उनकी रोकथाम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षा व समानता के बारे में भी चर्चा की। कहा कि महिलाएं अपने अधिकारों को पहचानें और जागरूक बनें। एएसपी ने कहा कि महिलाओं को मोहरा बनाकर झूठे केस दायर किए जाएं। किशोरावस्था में प्रेम प्रसंगों से बचने को कहा। बहकावे में आकर घर से कहीं न जाएं, परिजनों की बात मानें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...