वाराणसी, अगस्त 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। गंगा में तेज बढ़ाव के कारण नरायनपुर (मिर्जापुर) के रैपुरिया घाट से पीपापुल के 136 पीपे मंगलवार रात बह गए। इसमें से 12 से 14 पीपे रात करीब 9:45 बजे वाराणसी तक आ पहुंचे। इस पर प्रशासन ने घाट किनारे हाई अलर्ट जारी कर दिया। मालवीय पुल पर आवागमन रोक दिया गया। पांच ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गईं। चंदौली, गाजीपुर, बलिया जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया। नरायनपुर से बह कर आए पीपों के विश्वसुंदरी पुल, सामने घाट और राजघाट पुल से टकराने और क्षति की आशंका से लोग भयभीत हो गए। पीपे सामने घाट पुल के पास एवं राजघाट के पास हाईटेंशन टॉवर के पिलर के अलावा राजघाट पुल के पिलर से टकराया भी लेकिन राहत यह कि कोई क्षति नहीं पहुंची। पुलों के नीचे से पीपों के आगे निकल जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद...