गोरखपुर, फरवरी 18 -- सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में वंशी सिंह इंटर कॉलेज के पास रविवार सुबह करीब 10 बजे फोरलेन पर एक तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतना जोरदार था कि कार दक्षिणी लेन से बीच का डिवाइडर पार कर उत्तरी लेन में पहुंच गई। संयोग अच्छा था की कोई घायल नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, बिहार प्रांत के गोपालगंज जिले के थावे क्षेत्र के गजाधर टोला निवासी सुदर्शन पुरी पुत्र हृदयशंकर पुरी मंगलवार सुबह गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान सोनबरसा बाजार में फोरलेन पर उनके कार में एक बस ने टक्कर मार दी। कार में सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...