सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- सीतामढ़ी। जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत सुतियारा गांव के समीप गुरुवार को बस ने एक ई रिक्शा को ठोकर मार दी। जिसमें मासूम समेत छह लोग जख्मी हो गए। इसके बाद पुलिस ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए तीन को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। तीन गंभीर रूप से जख्मी की पहचान सुरसंड निवासी रामानंदन राम, उनकी पत्नी जगतारण देवी, पुत्र अवधेश राम के रुप में की गयी है। जख्मी ने बताया कि ई-रिक्शा से सभी शहर आ रहे थे। रिक्शा चालक ने ओवरटेक किया। इसी दौरान सामने से आ बस ने साईड से रिक्शा को टक्कर मार दी। जिससे ई-रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस बीच रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। .

हिंदी हिन्दुस्तान...