लखनऊ, सितम्बर 29 -- बंथरा इलाके में शनिवार देर रात एक निजी बस तकनीकी खराबी के कारण कानपुर-लखनऊ रोड पर बीच सड़क फंस गई। इस घटना से कटी बगिया से लखनऊ की ओर जाने वाले मार्ग पर के अलावा अन्य रोड़ों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। देखते ही देखते बनी-मोहान रोड व बनी- मोहनलालगंज रोड पर भी जाम के हालात पैदा हो गए। पुलिस के मुताबिक देर रात करीब 11 बजे लगे इस जाम की सूचना मिलते ही बंथरा थाने के दरोगा ब्रजभान व हरिश्चंद्र दो कॉन्स्टेबलों के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पहले स्थानीय स्तर पर बस को हटाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद एक क्रेन बुलाई गई। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से बस को सड़क से हटाया जा सका। करीब ढाई घंटे बाद बस के सड़क से हटने के बाद यातायात सामान्य हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...